उत्तर प्रदेश

Published: Apr 10, 2023 11:21 AM IST

Municipal ElectionsUP: गौतम बुद्ध नगर में 11 मई को होंगे नगर निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar, district) में नगर निकाय चुनाव (municipal elections) का बिगुल बज चुका है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Uttar Pradesh State Election Commission) ने रविवार रात को अधिसूचना जारी कर दी। जिले में 11 मई को नगर निकाय चुनाव होंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। 

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव (Vandita Srivastava) ने बताया कि पांच नगर पंचायतों और एक नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी तथा 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना रविवार रात को जारी कर दी गई। उन्होंने बताया कि मतदान 11 मई को होंगे और 13 मई को मतगणना होगी तथा उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।  

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने की पूरी तैयारी है।

वहीं, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था), रविशंकर छवि ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं। जिले में पांच नगर पंचायतें – बिलासपुर, जेवर, रबूपुरा, दनकौर और जहांगीरपुर हैं। वहीं, दादरी नगर पालिका परिषद है। (एजेंसी इनपुट के साथ)