उत्तर प्रदेश

Published: May 23, 2022 12:19 PM IST

Uttar Pradeshयूपी बजट सत्र: सपा का विधानसभा में हंगामा, अखिलेश यादव बोले-महंगाई और बेरोजगारी पर जवाब दे सरकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
समाजवादी पार्टी का हंगामा (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बताना चाहते हैं कि 18वीं विधानसभा का ये पहला बजट सत्र है। यह सत्र हंगामेदार होने वाला है। समाजवादी पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर विधानसभा में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया है। इन सब के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार जवाब दे।

ज्ञात हो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को जवाब देना होगा और जवाब देना चाहिए। आजम खान को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है। सपा चीफ ने कहा कि आजम खान सदन में आएंगे और पार्टी उनके साथ खड़ी है।

दूसरी तरफ बजट सत्र से पहले आजम खान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं विधानसभा सत्र में अखिलेश यादव के साथ बैठूंगा। इससे पहले सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने भी बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। बजट सत्र के पहले दिन सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधायक पद की शपथ ली।