उत्तर प्रदेश

Published: Apr 04, 2022 04:07 PM IST

Unique Aadhar Cardबच्चे के आधार कार्ड पर अंकित अजीबोगरीब नाम, स्कूल प्रशासन ने प्रवेश देने से किया इनकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं में एक स्कूल ने बच्चे (Child) को प्रवेश देने से इनकार कर दिया क्योंकि बच्चे के आधार कार्ड (Aadhar Card) में नाम के स्थान पर ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आधार कार्ड में आधार नंबर भी नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि मामला तब सामने आया जब बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का दिनेश अपनी बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो शिक्षिका ने उसे स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया। शिक्षिका ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने को कहा।

बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा,‘‘ आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं। घोर लापरवाही के चलते यह गलती हुई है। बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।” आधार कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।(एजेंसी)