गैजेट

Published: Feb 22, 2021 04:28 PM IST

SmartwatchSpO2 सेंसर के साथ Helix Smart भारत में हुआ लॉन्च, मिला दमदार बैटरी का सपोर्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic Credit: Twitter

टेक कंपनी (Tech. Company) Helix India ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च (Helix First Smartwatch Launch) कर दी है। इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच का नाम Helix Smart है। इसका डिज़ाइन (Design) बेहद ही आकर्षक है और यह वॉच टच स्क्रीन (Touch Screen) के साथ आता है। वहीं इसमें यूज़र्स को SpO2 और हार्ट-रेट सेंसर (Heart-Rate Sensor) मिलेगा। जिससे वह अपनी सेहत पर पूरा ध्यान रख सकेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

Specifications-
Helix Smart में चौकोर डायल दिया गया है, जो बेहद ही आकर्षक है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी का भी सपोर्ट दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में पांच दिन बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। इसके आलवा वॉच में हार्ट-रेट सेंसर, SpO2 और स्लीप एंड एक्टिविटी ट्रैकर भी दिया गया है। वहीं यूज़र्स वॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन समेत म्यूजिक कंट्रोल भी कर सकेंगे। 

Price-
Helix Smart को भारत में 3,995 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच पिंक, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है। वहीं ग्राहक इसे कंपनी के आधिकारिक रिटेल स्टोर और वेबसाइट से खरीद सकते हैं।