गैजेट

Published: Dec 16, 2022 03:32 PM IST

HP Smart Tank Printersएचपी ने भारतीय बाज़ार में पेश किया अपना नया स्मार्ट टैंक प्रिंटर, जानें इसकी खासियत और कीमत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: एचपी इंडिया ने स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स की नई रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी मदद से घरेलू उपयोगकर्ताओं, छोटे कारोबारों की रोज़ाना की प्रिंटिंग संबंधी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। आज की हाइब्रिड दुनिया में भारत में घरेलू और छोटे कारोबार अपने डिजिटल बदलावों के लिए टैक्नोलॉजी का यूज़ कर रहे हैं।

उभरते हुए उद्यमियों और कारोबारों की मदद करने के लिए, एचपी स्मार्ट टैंक आसान सेट-अप, स्मार्ट खूबियों और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ इस्तेमाल करने वालों को बेहतर अनुभव देता है। इसमें सेल्फ-हीलिंग वाई-फाई और स्मार्ट ऐप व स्मार्ट एडवांस के साथ घूमने-फिरने की आज़ादी मिलती है। एचपी के नए इंक टैंक प्रिंटर्स पहले से भरे इंक सप्लाई के साथ 18,000 ब्लैक पेज या लगभग 6,000 रंगीन पेज6 बिना किसी परेशानी के प्रिंट कर सकते हैं। 

नए एचपी स्मार्ट टैंक प्रिंटर रेंज के खास फायदे और खूबियां:  

स्मार्ट अनुभव  

किफायती

पर्यावरण को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया

कीमतें और उपलब्धता