गैजेट

Published: Jan 13, 2021 06:12 PM IST

गैजेटMivi Collar 2 इयरफोन भारत में हुआ लॉन्च, गूगल असिस्टेंट और ऐप्पल सिरी को करता है सपोर्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

Mivi ने अपना नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपना वायरलेस Collar 2 इयरफोन भारतीय बाज़ार में पेश किया है। यह बेहद ही आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है और शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें यूज़र्स को 3 बटन मिलेंगे, जिससे वे म्यूज़िक कंट्रोल, कॉल को पिक और कट कर सकते हैं। इसमें ग्राहक को लचीला नेकबैंड मिलेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Specifications-
Mivi Collar 2 इयरफोन गूगल असिस्टेंट और ऐप्पल सिरी को सपोर्ट करता है। इसमें माइक दिया गया है, सतह ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इस इयरफोन में 3 बटन दिए गए हैं, जिससे कॉल पिक/कट किया जा सकता है। Mivi Collar 2 इयरफोन की यह खासियत है कि इसे यूज़र्स एक साथ दो डिवाइस में कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं शानदार साउंड के लिए इसमें बास दिया गया है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 15 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है।

Price-
Mivi Collar 2 इयरफोन को भारत में 1,399 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहक केवल 1,199 रुपये में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।