गैजेट

Published: May 13, 2021 04:45 PM IST

Smartwatch7 स्पोर्ट मोड के साथ Redmi Watch भारत में लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. Xiaomi ने अपना नया डिवाइस भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट डिवाइस Redmi Watch है, जिसे भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच को पिछले साल नवंबर में ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टवॉच कई शानदार फीचर्स से लैस है और यह दमदार बैटरी से लैस है। यूज़र्स को इस स्मार्टवॉच में 120 वॉच फेस और 7 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं।

Features

Redmi Watch में 1.4 इंच का एलसीडी कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 120 वॉच फेस के साथ आती है। साथ ही इसमें 7 स्पोर्ट मोड भी दिए गए हैं। जैसे रनिंग और आउट-डोर साइकलिंग शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.0 मौजूद है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, जियोमैग्नेटिक और Ambient लाइट जैसे सेंसर्स दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए Redmi Watch में 230mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है।

Price

भारत में Redmi Watch की 3,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टवॉच की बिक्री 25 मई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।