इंटरनेट

Published: May 25, 2023 06:49 PM IST

Whatsapp New featureWhatsApp पर चैटिंग का बढ़ेगा मजा, जानें फैंसी फॉन्ट से कैसे करें चैट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: व्हाट्सएप का इस्तेमाल इन दिनों इतना बढ़ गया है कि अगर कोई कुछ बताना चाहता है या कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजना चाहता है, तो हम कहते हैं कि मैं व्हाट्सएप करता हूं। इसलिए इन दिनों मैसेज भेजने से लेकर कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग और जरूरी दस्तावेज भेजने तक का काम व्हाट्सएप पर होता है। अब ये वॉट्सऐप चैट और भी भारी और रंगीन होने वाली है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे चैटिंग का मजा दोगुना हो जाएगा। व्हाट्सएप का फॉन्ट बदला जा सकता है। लेकिन फिर भी वॉट्सऐप ऐसा कोई फीचर नहीं देता है तो थर्ड पार्टी ऐप्स इस काम में आपकी मदद करेंगे। इस ऐप का नाम स्टाइलिश टेक्स्ट- फॉन्ट कीबोर्ड है। हम आपको बताते हैं कि आप इस ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं…

व्हाट्सएप पर चैटिंग का फॉन्ट कैसे करें चेंज 

अनजान कॉल म्यूट करें

WhatsApp में एक और नया फीचर आने वाला है और जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक WhatsApp में किसी अनजान नंबर से आने वाला फोन WhatsApp पर अपने आप साइलेंट हो जाएगा. यह फीचर कंपनी लाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फीचर को Android 2.23.10.7 अपडेट के साथ लाने जा रही है। इसकी मदद से किसी अनजान नंबर से आए फोन को साइलेंट किया जा सकता है। अज्ञात नंबरों को साइलेंट करने की सेटिंग वॉट्सऐप की सेटिंग में प्राइवेसी ऑप्शन में होगी। सेटिंग ऑन करते ही इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के साइलेंट होने पर बाद में जानने के लिए यह नंबर निश्चित रूप से नोटिफिकेशन और कॉल लॉग में दिखाई देगा।