इंटरनेट

Published: Feb 21, 2023 03:10 PM IST

Internet Speed Increased In The Countryदेश में इंटरनेट स्पीड बढ़ी, मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग सुधरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: देश में 5जी (5G) सेवा शुरू होने के बाद कुछ शहरों में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड (Download Speed) में इजाफा हुआ है। औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत (India) की रैंकिंग (Ranking) जनवरी में 69वें स्थान पर पहुंच गई। दिसंबर में भारत 79वें स्थान पर था। जनवरी महीने में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 29.85 एमबीपीएस (MBPS) रही। जबकि दिसंबर में डाउनलोड स्पीड 25.29 एमबीपीएस थी। दो महीने में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग में 36 स्थानों का सुधार हुआ है।

रैंक – देश – स्पीड (MBPS)

1 – यूएई – 161.15

2 – कतर – 155.51

3 – नॉर्वे – 136.08

4 – दक्षिण कोरिया – 124.84

5 – डेनमार्क – 117.83

69 – भारत – 29.85

FIle Photo

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में सबसे ऊपर सिंगापुर  

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड (Fixed Broadband Download Speed) में भारत की रैंकिंग पिछले महीने दो स्थान सुधर कर 79वें स्थान पर पहुंच गई। जनवरी में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 50.02 एमबीपीएस थी। जबकि दिसंबर में यह 49.14 एमबीपीएस थी। नेटवर्क इंटेलिजेंस और कनेक्टिविटी रिसर्च फर्म Ookla के स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स (Speed Test Global Index) के अनुसार, UAE मोबाइल डाउनलोड स्पीड में पहले स्थान पर है। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में सिंगापुर (Singapore) सबसे ऊपर है

रैंक – देश – स्पीड (MBPS)

1 – सिंगापुर – 234.55

2 – चिली – 224.84

3 – चीन – 211.34

4 – यूएई – 207.41

5 – हांगकांग – 206.71

69 – भारत – 50.02