इंटरनेट

Published: Oct 22, 2020 05:52 PM IST

इंटरनेटरिलायंस जियो ने पेश किया भारत में विकसित 'JioPages' वेब ब्राउजर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

देश की प्रसिद्ध टेक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपना मोबाइल ब्राउजर ‘जियो पेजेस’ (JioPages) को लॉन्च किया है। यह पेजेस क्रोमियम ब्लिंक पर आधारित एक वेब ब्राउज़र है, साथ ही इसे आठ भारतीय भाषाओं में पेश किया गया है। यह Google Play पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जा चूका है। 

वहीं कंपनी ने इस जियो पेजेस को लेकर यह दावा किया है कि इसे ग्राहकों की निजता को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह उन्हें बेहतर ब्राउजिंग अनुभव देगा। यह अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में काम कर सकता है। इस पेजेस से यूज़र्स को विभिन्न भारतीय भाषाओं में समाचार, स्मार्ट डाउनलोड मैनेजर, प्राइवेट ब्राउज़िंग और थीम सपोर्ट भी मिलेगा। 

यह पिन-लॉक इनकॉग्निटो मोड के साथ भी आता है और इसमें इन-बिल्ट एडब्लॉकर मिलता है। वहीं घोषणा के मुताबिक, “फास्ट इंजन माइग्रेशन, अच्छी वेबपेज रेंडरिंग, फास्ट पेज लोड, मीडिया स्ट्रीमिंग, इमोजी डोमेन सपोर्ट और एन्क्रिप्टेड कनेक्शन के जरिए बेहतरीन ब्राउज़िंग देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।” इसे पूरी तरह भारत में ही विकसित किया गया है।