इंटरनेट

Published: Feb 25, 2021 02:27 PM IST

New FeatureTelegram ने पेश किया शानदार फीचर, अपने आप डिलीट हो जाएंगे सेंट मैसेज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic Credit: Google

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Telegram ने अपने यूज़र्स (Users) को खुश करने के लिए एक शानदार फीचर (Feature) पेश किया है। कंपनी ने ऑटो डिलीट मैसेज फीचर (Auto Delete Message Feature) को पेश किया है, जहाँ मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे। टेलीग्राम के अनुसार, चैट (Chats), ग्रुप (Group) और चैनलों (Channels) पर यूज़र्स मैसेज को ऑटो डिलीट कर सकेंगे। ज्ञात हो कि, इससे पहले Whatsapp भी यह फीचर पेश कर चुका है। वहीं अब टेलीग्राम ब्रॉडकास्ट ग्रुप, एक्सपायरिंग इनवाइट लिंक, क्यूआर कोड से इनवाइट करना जैसे फीचर्स ला रहा है। जिससे Whatsapp को कड़ी टक्कर मिल सकती है। 

टेलीग्राम के अनुसार, यूज़र्स बड़े आसानी से मैसेज डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें टाइमर लगाना होगा। वह 24 घंटे या 7 दिन का टाइमर भी लगा सकते हैं। जिसे बाद मैसेजेज इंडीविजुअल चैट, ग्रुप और चैनलों में लिमिट पूरी होने पर अपने आप डिलीट हो जाएंगे। वहीं ग्रुप और चैनलों में केवल एडमिन ही इस फीचर को यूज़ कर सकता है। 

ऐसे करें एक्टिवेट-