मोबाइल

Published: Nov 26, 2022 12:27 PM IST

iQOO SmartphoneiQOO Neo 7SE स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या होगी खासियत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी iQOO जल्द अपना नया स्मार्टफोन (iQOO Smartphone) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन iQOO Neo 7SE है, जिसे लेकर कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी है। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Neo 7SE को कंपनी 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। गौरतलब है कि, कंपनी इसी दिन iQOO 11 सीरीज को भी लॉन्च कर करेगी। यानी, इसी दिन कंपनी के दोनों स्मार्टफोन एक साथ पेश किए जाएंगे। 

iQOO Neo 7SE से जुड़े कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन iQOO Neo 7 जैसी हो सकती है। इस स्मार्टफोन के में पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है। इस फोन में 6.78 इंच की Samsung E5 AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट होगा। यह फोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3 के साथ लॉन्च हो सकता है।

iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन को कंपनी 4 वेरिएंट में पेश कर सकती है। जिनमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल हो सकता है। iQOO Neo 7SE स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसके साथ फोन में 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है। जबकि कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि, अब तक iQOO Neo 7SE के प्रोसेसर के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है।