मोबाइल

Published: Apr 05, 2021 03:29 PM IST

LG Leaves Mobile Businessअब LG नहीं करेगी मोबाइल फोन का कारोबार, अन्य इलेक्ट्रिक उत्पादों पर देगी ध्यान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सियोल: दक्षिण कोरिया (South Korea) की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी (LG) ने अपने घाटे वाले मोबाइल फोन कारोबार से बाहर निकलने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि अब वह इलेक्ट्रिक वाहन कलपुर्जे, रोबोटिक्स, कृत्रिम मेधा (एआई) (Electric Vehicle Parts, Robotics, Artificial Intelligence (AI)) तथा अन्य उत्पादों और सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एलजी के निदेशक मंडल ने रणनीति में बदलाव की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि वह जुलाई के अंत तक मोबाइल फोन कारोबार से पूरी तरह बाहर निकल जाएगी। 

किसी समय एलजी तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी थी। लेकिन बाद में चीन की कंपनियों और अन्य प्रतिद्वंद्वियों से उसने अपनी बाजार हिस्सेदारी गंवा दी। 

काउंटरपॉइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च के अनुसार एलजी उत्तरी अमेरिका में अब भी तीसरे नंबर पर है। उसकी बाजार हिस्सेदारी 13 प्रतिशत है। 2020 की तीसरी तिमाही में उत्तरी अमेरिका में एप्पल 39 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले और सैमसंग 30 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर थी।   

एलजी ने इससे पहले कहा था कि वह अपनी रणनीति का आकलन कर रही है। 2020 की तीसरी तिमाही में उसकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में पांच प्रतिशत बढ़ी है, लेकिन प्रीमियम उत्पादों की बिक्री सुस्त रहने से उसका मुनाफा घटा है। (एजेंसी)