मोबाइल

Published: Mar 08, 2023 09:41 PM IST

OnePlus Ace 2V Launchedवनप्लस ने लॉन्च किया वनप्लस ऐस 2V स्मार्टफोन, 64 मेगापिक्सल कैमरा और जानिए क्या है खूबियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- OnePlusIndia

मुंबई: चीनी (China) स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च (Launch) कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन को जल्द ही ग्लोबली (Globally) लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…. 

सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा

इस स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V में यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इस फोन (Phone) का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V में चीनी कंपनी वनप्लस ने 12/256, 16/256, 16/512 वेरिएंट दिए हैं।

केवल चीन में लॉन्च किया गया

12जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 27,147 रुपये है। साथ ही 16/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,486 रुपये और 16/512 जीबी वेरिएंट की कीमत 33,024 रुपये है। सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन को फिलहाल केवल चीन में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।