मोबाइल

Published: May 17, 2022 11:36 AM IST

OnePlus Ace Racing EditionOnePlus आज लॉन्च करेगा अपना नया 5G स्मार्टफोन, 64 MP कैमरे से होगा लैस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

OnePlus Ace Racing Edition Launch: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस (OnePlus) आज यानी 17 मई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन ‘वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन’ (OnePlus Ace Racing Edition) स्मार्टफोन है। ज्ञात हो कि, हाल ही में OnePlus Ace स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हुई थी। वहीं अब OnePlus Ace का नया वेरिएंट OnePlus Ace Racing Edition को लॉन्च किया जा रहा है। 

चीन में होगा लॉन्च 

OnePlus Ace Racing Edition फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। ऐसे में साफ है कि OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। OnePlus Ace Edition को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि, इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है। 

ये होगी खासियत 

लीक रिपोर्ट की मानें, OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.59 इंच का फुल एचडी IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मौजूद रहेगा। वनप्लस ऐस रेसिंग एडिशन को एंड्रॉइड 12 सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

जानें बैटरी और कैमरा 

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Ace Racing Edition स्मार्टफोन में 4,890mAh बैटरी सपोर्ट दिया जा सकता है, जो 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। वहीं कैमरे के लिए OnePlus Ace Racing Edition में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर मौजूद रह सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।