PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी (Realme) जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन रियलमी नारजो 50 5G (Realme Narzo 50 5G) स्मार्टफोन है, जिसकी लॉन्चिंग की घोषणा हो चुकी है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 18 मई 2022 की दोपहर 12।30 बजे लॉन्च करेगी। 

    यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस होगा, साथ ही इसका डिज़ाइन काफी आकर्षक होगा। Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट को Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया है। जिससे साफ़ पता चलता है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन इंडिया (Amazon India) वेबसाइट से होगी।

    Price

    रियलमी नारजो 50 5G (Realme Narzo 50 5G) स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को लगभग 14,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है। 

    Specifications

    Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन 6.58-इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगा। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है, जो 6GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी दावा है कि फोन 4 फीसदी फास्ट सीपीयू और 9 फीसदी फास्ट जीपीयू के साथ आएगा। Realme Narzo 50 Pro 5G में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh बैटरी सपोर्ट मिलेगा। 

    Camera

    फोटोग्राफी की बात करें तो, Realme Narzo 50 Pro 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल होगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा।