PIC: Motorola India/Twitter
PIC: Motorola India/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: मोटोरोला ने अपना स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला एज 30 स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर दावा किया है कि Motorola Edge 30 भारत का सबसे सस्ता और हल्का स्मार्टफोन है। Motoroal Edge 30 स्मार्टफोन की थिकनेस महज़ 6.79mm है। जबकि फोन का वजह केवल 155 ग्राम है। यह स्मार्टफोन भारत में शानदार फीचर्स और दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ…

    Price

    कंपनी ने Motorola Edge 30 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को Meteor Grey और Aurora Green कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसकी सेल 19 मई दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू की जाएगी।

    Offers

    Motorola Edge 30 स्मार्टफोन को HDFC क्रेडिट कार्ड से 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। जबकि सिटी बैंक पर 10 फीसदी की छूट मिल रही है। इसके अलावा फोन को 971 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट 1 साल और 6 माह एसेसरीज वारंटी के साथ आता है। 

    Specifications

    Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में 6.55 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका पीक रिफ्रेश रेट सपोर्ट 144Hz है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए  Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी और 8 जीबी LPDDR5 रैम सपोर्ट के आएगा। जबकि इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128 जीबी सपोर्ट दिया गया है। 

    Camera

    अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो, Motorola Edge 30 स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। जबकि 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिकसल सेंसर भी दिए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑप्टकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, HDR10 वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। 

    Battery and Connectivity 

    पावर बैकअप के लिए Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में 4020mAh लीथियम ऑयन बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन को 33W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड नियर स्टॉक सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें तीन साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा यानी स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और 14 अपडेट के साथ आएगा। Motorola Edge 30 स्मार्टफोन में 13 5G बैंड दिए जाएंगे। साथ ही फोन में WI-Fi 6E सपोर्ट दिया जाएगा।