मोबाइल

Published: Apr 07, 2021 10:46 AM IST

Launch SoonOppo A74 5G स्मार्टफोन 13 अप्रैल को हो सकता है, जानें इसकी खासियत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली. स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन (Oppo New Smartphone) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A74 5G होगा, जिससे जुडी कई लीक रिपोर्ट्स (Leak Reports) सामने आ चुकी है। साथ ही स्मार्टफोन को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की रिटेलर वेबसाइट (Retailer Website) पर भी देखा गया है, जहां इसके फीचर्स (Features), कीमत (Price) और लॉन्चिंग तारीख (Launching Date) को लेकर खुलासा किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन को 13 अप्रैल (13 April) के दिन लॉन्च किया जा सकता है… 

Specifications

ऑस्ट्रेलियन रिटेलर वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo A74 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। बेहतर परफॉरमेंस इ लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 480 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड कलर ओएस 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए Oppo A74 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

Camera

Oppo A74 5G में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और अन्य 2MP के सेंसर मौजूद होंगे। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। 

Price

Oppo A74 5G को केवल 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत AUD 444 यानी करीब 24,800 रुपये रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।