मोबाइल

Published: Jun 24, 2022 12:22 PM IST

Poco SmartphonePoco F4 5G स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप; जानें कीमत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Poco ने अपना नया स्मार्टफोन (Poco Smartphone) लॉन्च आकर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco F4 5G स्मार्टफोन है, जिसे भारत (India) के साथ ग्लोबल मार्केट (Global Market) में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें दमदार बैटरी, शानदार कैमरा सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 7.7mm अल्ट्रा-थिन डिजाइन में पेश किया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से… 

Price

Poco F4 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये में पेश किया है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Poco F4 5G स्मार्टफोन की पहली बिक्री 27 जून 2022 को शुरू होगी। इस फोन को नेबुला ग्रीन और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।

Offers

हालांकि, ग्राहक को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर Poco F4 5G की खरीद पर 4000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें से HDFC कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट पेश की गई है। जबकि 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं ग्राहक को Poco F4 5G की खरीद पर 2 माह का YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा और 1 साल तक Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। 

Specifications

Poco F4 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन 360Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट भी दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी है। जो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फोन को 0-100 परसेंट चार्ज होने में महज़ 38 मिनट का समय लगता है।

Camera

Poco F4 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ आएगा। फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP सेंसर सपोर्ट दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। P