मोबाइल

Published: Sep 21, 2022 03:55 PM IST

OnePlus Smartphone OnePlus 10R 5G का प्राइम ब्लू एडिशन इस दिन देगा भारत में दस्तक, जानें फोन की कीमत और फीचर्स

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी ने वनप्लस (OnePlus) ने इसी साल अपना 10आर 5जी (OnePlus 10R 5G) स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब इस फोन के लॉन्च होने के पांच महीने बाद यह खबर आ रही है कि, जल्द कंपनी इस स्मार्टफोन का Prime Blue Edition लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन 22 सितंबर 2022 को भारत में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अपने OnePlus 10R 5G के Endurance एडिशन को 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ लाएगी। 

Specifications 

वहीं OnePlus 10R 5G का स्टैंडर्ड एडिशन 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। OnePlus 10R 5G में यूज़र्स को Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले भी दी जाती है। यूजर्स OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition को अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे। 

OnePlus 10R 5G के Prime Blue Edition में फीचर्स को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ 3D पैसिव कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। जबकि फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। 

Price

बता दें कंपनी ने OnePlus 10R 5G को अप्रैल 2022 में 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि नए एडिशन की कीमत के बारे में कंपनी ने फ़िलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, इस स्मार्टफोन को ग्राहक अमेजन इंडिया और वनप्लस की वेबसाइट से खरीद।