मोबाइल

Published: Apr 23, 2022 11:39 AM IST

Realme Smartphoneभारत में लॉन्च हुआ Realme GT 2 स्मार्टफोन, 65W फास्ट चार्जिंग से है लैस, जानें कीमत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Realme GT 2 है, जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। यह हैंडसेट Realme GT का सस्ता वेरिएंट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

Price And Offers

Realme GT के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 34,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन पेपर ग्रीन, पेपर व्हाइट और स्टेनलेस ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। ग्राहक चाहें तो फोन को क्रेडिट कार्ड और EMI ऑप्शन पर 5000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। भारत में Realme GT 2 की बिक्री 28 अप्रैल 2022 से शुरू होगी, जिसे Realme वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Specifications

Realme GT 2 में 6.62 इंच की E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसमें फोन पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है। फोन का पिक्चर रेजॉल्यूशन 2400/1080 पिक्सल है। जबकि पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का यूज़ किया गया है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। सुरक्षा के लिए फोन फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है।

Camera And Battery 

Realme GT 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX766 सेंसर दिया गया है। जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Realme GT 2 स्मार्टफोन के पावर बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज होगी।