मोबाइल

Published: May 16, 2021 10:34 AM IST

5G SmartphoneRealme ने भारत में पेश किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत और कीमत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली. प्रसिद्ध टेक कंपनी Realme ने भारत (India) में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च (Realme 5G Smartphone Launch) कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Realme 8 5G स्मार्टफोन, जिसे नए वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है। Realme 8 5G का बेस वेरिएंट भारत में आने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसके अलावा इस फोन को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट एवं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भी पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी। 

Specifications

Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से यूज़र्स 4GB रैम को 5GB और 8GB रैम को 11GB रैम में बदल सकते हैं। बेहतर परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन में Dimensity 700 5G का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। 

Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme 8 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ B&W कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5 नाइट स्केप फिल्टर भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP कैमरा दिया गया है। 

Price

Realme 8 5G के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि Realme 8 5G का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में आएगा।