मोबाइल

Published: Apr 03, 2022 11:49 AM IST

Samsung SmartphoneSamsung Galaxy M33 5G ने भारत में की एंट्री, जानें कितनी है कीमत और क्या है खासियत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

नई दिल्ली: प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग (Samsung) ने M सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M33 5G (Samsung Galaxy M33 5G) को भारत (India) में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें 5nm ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर मिलता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से… 

Specifications

Samsung Galaxy M33 5G में 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसकी सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर 5nm Exynos प्रोसेसर भी दिया गया है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। 

Camera And Connectivity 

फोटोग्राफी की बात करें तो, गैलेक्सी M33 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है। जबकि 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 8MP का शूटर दिया गया है। वहीं अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS शामिल हैं।

Price 

भारत में सैमसंग गैलेक्सी M33 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,499 रुपये है। इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 2000 रुपये के तत्काल कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्रीन और ब्लू में पेश किया गया है। Samsung Galaxy M33 5G की बिक्री 8 अप्रैल, 2022 से दोपहर 12 बजे Samsung.com, Amazon.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।