मोबाइल

Published: Jan 12, 2021 06:42 PM IST

मोबाइलXiaomi अगले महीने लॉन्च करेगा दुनिया का एकलौता Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फोन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: google

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को Redmi K40 के नाम से जाना जाएगा। इस फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। साथ ही इससे जुड़ी कई रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। वहीं ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।

Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने Redmi K40 सीरीज़ के अगले महीने लॉन्च होने की घोषणा की है। उन्होंने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के ज़रिए ये ऐलान किया है। इस सोशल मीडिया के ज़रिए उन्होंने बताया है कि यह स्मार्टफोन किफायती फ्लैगशिप वाला फोन होगा और इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 34,000 रुपये से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Redmi K40 स्मार्टफोन में पवार बैकअप के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। फोन को सबसे महंगी फ्लैट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि Redmi K40 स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

वहीं पिछले लीक्स से पता चल है कि इस सीरीज़ के तहत Redmi K40 Pro मॉडल को भी पेश किया जा सकता है।