टेक्नॉलजी

Published: Oct 01, 2020 05:41 PM IST

टेक्नॉलजीहोल्ड पर रहकर अब नहीं होगा समय खराब, गूगल असिस्टेंट करेगा मदद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अक्सर कॉल सेंटर या टोल-फ्री नंबर पर फोन लगाने पर हमारा कॉल होल्ड पर रख दिया जाता है, एक्ज़ीक्यूटिव के दोबारा कॉल पर आने के इंतज़ार में हमारा ढ़ेर सारा वक़्त खराब हो जाता है, जिससे हमारे दूसरे काम भी प्रभावित होते हैं। लेकिन अब जब कोई टेलीकॉम एक्ज़ीक्यूटिव आपका कॉल होल्ड पर रखें तो निश्चिंत हो जाइए और आराम से दूसरे काम कर लीजिए क्यों की गूगल लाया है गूगल असिस्टेंट जो कि होल्ड के दौरान टेलीकॉम एक्ज़ीक्यूटिव के द्वारा चलाए गए म्यूजिक और बार-बार दोहराए जाने वाला मैसेज को इत्मीनान से सुनेगा और जैसे ही एग्जीक्यूटिव की आवाज सुनेगा, तुरंत आपको अलर्ट कर देगा। गूगल द्वारा ‘होल्ड फॉर मी’ नामक नई सुविधा बहुत काम की है।

गूगल ने बुधवार रात हुए इवेंट में इस फीचर की जानकारी दी-