वायरल

Published: Mar 05, 2022 04:37 PM IST

Viral Photo फनी तस्वीर के साथ कड़वी सच्चाई, भारत के ऑटो ड्राइवर की यूक्रेन में हो रही चर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
(Image-Twitter- Harsh Goenka @hvgoenka)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया की नजरें पिछले 10 दिनों से रूस-यूक्रेन पर हमले पर है, ऐसे में कई मासूमों की जान गई और और अब भी युद्ध जारी है। कई देश  रूस के इस कारनामे की निंदा कर रहे है, वही दुनिया के बाकी देश भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। यूक्रेन में मौत का तांडव अभी भी जारी है, वहां के नजारे दिल दहला देने वाले है, सैनिक से लेकर आम लोग भी रशिया के खिलाफ युद्ध करने के लिए मैदान में उतरे है। ऐसे में यूक्रेन से कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है, ऐसे में भारत का एक ऑटो ड्राइवर भी चर्चा में छाया हुआ है… 

उद्द्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर की तस्वीर

हम सब जानते है पूरी दुनिया इस युद्ध की चर्चा कर रही है और इसके लिए कई देश आगे भी आये है। दरअसल रूस के लगातार हमले के बाद भी इंटरनेशनल संस्था NATO एक्‍शन में नहीं आया है और जब यूक्रेन ने NATO से सैन्‍य मदद मांगी तो उसने अपने हाथ खड़े कर दिए। इस पर भारत के एक ऑटो वाले ने NATO के मजे लिए हैं। इसका वीडियो जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। अब यह ऑटो की तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। 

मजे के साथ बया की सच्चाई 

आपको बता दें कि देश के जाने- माने उद्योगपति हर्ष गोयनका द्वारा शेयर किए गए ट्वीट को देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, ‘जरूरत पड़ने पर NATO नहीं ऑटो ही काम आता है।’ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। तस्वीर पर लोगों ने अपनी-अपनी तरह से रिएक्शन दिए हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि फोटो पर सैकड़ों रिट्वीट और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। 

 

ऑटो ड्राइवर की हो रही सराहना

इस पोस्ट को देखते ही लोग ऑटो ड्राइवर की बहुत तारीफ कर रहे हैं। इस फोटो को देख लोग उसके क्रिएटिविटी की दाद दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारत के ऑटो ड्राइवर भी इंटरनेशनल मुद्दों के बारे में जानते हैं। इस पॉट पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मामला इंटरनेशनल सोच लोकल।’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तस्वीर फनी है लेकिन ये एक कड़वी सच्चाई है।’  एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यूक्रेन को NATO ने फंसाया।’