वायरल

Published: Jul 27, 2021 04:36 PM IST

OMGलाइव स्ट्रीमिंग वीडियो शूट करते समय हुआ टिकटॉक स्टार Xiao Qiumei के साथ हादसा, 160 फीट की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल   

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Picture Credit: Youtube

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चीनी टिकटॉक स्टार ( China Tik Tok Star) जिओ क्यूमेई (Xiao Qiumei) के मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जब जिओ क्यूमेई (Xiao Qiumei) चीन के कुझोउ (Quzhou) में एक टिकटॉक वीडियो शूट कर रही थी। तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह 160 फुट की ऊंचाई से क्रेन से गिर गई। जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई।

वह अपनी मौत के समय लाइव स्ट्रीम वीडियो बना रही थी। यह घटना 20 जून को शाम लगभग 5:40 बजे जिओ को अपने हाथ में फोन लिए हुए जमीन पर गिरते देखा. इस दौरान उसके अधिकांश सहकर्मी घर चले गए थे। बताया जा रहा है कि वह लाइव स्ट्रीम वीडियो शूट कर रही थी, तभी एक गलत कदम के परिणामस्वरूप वह नीचे गिर गई। जिसे उनकी मौत हो गई।

उनका का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक परेशान करने वाला वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें जिओ क्यूमेई को लगभग 160 फीट की क्रेन से गिरने से कुछ मिनट पहले खुद को फिल्माते हुए दिखाया गया है। कुछ मिनटों के बाद, कैमरा अचानक नीचे गिर जाता है और क्रेन उपकरण के धुंधली फुटेज को काट देता है। जिओ के फॉलोअर्स की संख्या बहुत बड़ी हैं।