वायरल

Published: Mar 22, 2021 04:09 PM IST

Gajab FinePAK यूनिवर्सिटी का तुगलकी फरमान, म्यूजिक सुनने पर दो छात्रों पर ठोका जुर्माना, नोटिस में लिखी अंग्रेजी देख लोगों की छूटी हंसी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

पाकिस्तान (Pakistan) के बारे में जितनी बाते करें उतना कम है। यह देश अपनी हरकतों को लेकर आए दिन चर्चा में बना रहता है, फिर चाहे वह आतंकवाद हो, या इनकी ख़राब इंग्लिश। कुछ ऐसी वजह से एक बार फिर पाकिस्तान ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना मजाक बना दिया है। पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी (Pakistan University) ने दो स्टूडेंट्स पर 5000 रुपए का जुर्माना (Students Fined For Listening Music) लगा दिया है, क्योंकि वो क्लास में गाने सुन रहे थे। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब जुर्माने का एक आधिकारिक नोटिस भी बनाया गया और उसमें लिखी अंग्रेजी (Pakistan English) को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। 

इस नोटिस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद लोग इसका मजाक बनाते नज़र आ रहे हैं। यह नोटिस गोमाल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने जारी किया है। ICIT डिपार्टमेंट के चेयरमैन जियाउद्दीन के मुताबिक ‘ये दोनों छात्र जिस वक्त ब्लूटूथ स्पीकर से म्यूजिक सुन रहे थे उस वक्त अन्य क्लासेज चल रही थीं और इसी वजह से बाकी बच्चों को पढ़ाई में डिस्टर्बेंस हो रहा था। 

सोशल मीडिया पर इंग्लिश को लेकर बना मजाक, देखें…

इस नोटिस के बारे में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ) इफ्तिखार अहमद ने कहा कि अगर वे छात्र दूसरों को परेशान किए बिन म्यूजिक सुनते तो वह इतना कड़ा फैसला नहीं लेते। इन सबके अलावा सोशल मीडिया पर इस नोटिस का मजाक इसलिए बनाया जा रहा है, क्योंकि इसमें लिखी इंग्लिश गलत है। इस नोटिस में लिसनिंग की स्पेल्लिंग Lestening लिखी गई है, जो गलत है।