वायरल

Published: May 27, 2021 11:13 AM IST

Viral यूजर्स ने सोशल मीडिया बैन नहीं होने को लेकर शेयर कर रहे है, मजेदार मीम्स    

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Picture Credit: Twitter

सोशल मीडिया (Social Media) आज के समय हम इंसानों के लिए क्या मायने रखता है। आज कल हर इंसान के लिए फोन बहुत ही जरूरी चीज बन गया है कोई भी इंसान अपना एक दिन भी बिना फोन (Phone) के सोच भी नहीं सकता है, लोग अपने आपको फोन और सोशल मीडिया से दूर नहीं रख सकते है। कई लोग ऐसे जिनकी रोजी-रोटी इसी के सहारे चल रही है।

लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का जरिया सोशल मीडिया है। लोग सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे से जुड़ते है और बाहर की दुनिया के बारे में भी जानकारी मिलती है। लेकिन ऐसे में बीते मंगलवार को चर्चा थी कि 26 मई को देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम बंद होने जा रहा है।

देश में #Twitterban, #WhatsAppban, #Facebookban, #Instagramban जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे।

दरअसल केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने इस साल 25 फरवरी को सभी सोशल मीडिया कंपनियों को नए नियमों का पालन करने के लिए 3 महीने का समय दिया था, जिसकी मियाद 26 मई को खत्म हो रही है।

यह विषय लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ था। लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ। अब लोग ट्विटर पर इस विषय को लेकर मजेदार ट्वीट और मीम्स शेयर कर रहे है।