वायरल

Published: Sep 17, 2021 01:01 PM IST

Viral Videoडिफेंस के लोगों से भिड़ा शख्स, गर्दन मरोड़कर बोला-तोड़कर रख दूंगा...देखें Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कई बार हम गुस्से में ऐसी हरकत कर देते हैं, जिसके बाद पछतावे के आवला और कोई दूसरा चारा नहीं बचता। यदि आप अनुशासन के नियमों का पालन नहीं करते तो, जाहिर है आपको सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी। इसमें सवा शेर बनने वाली कोई बात नहीं। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो रहा है जिसमें लंबा-चौड़ा आदमी गुस्से में किसी बात को लेकर सड़क पर खड़े सिविल डिफेंस जवानों से भिड़ जाता है और हाथापाई करने लगता है।  

बीच सड़क पर खड़े सिविल डिफेंस से भिड़ा शख्स

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ट्रैफिक चौराहे पर सिविल डिफेंस के (Civil Defense Staff) लोगों से हाथापाई करने लगता है। किस बात पर ये बहस हुई इस मामले की पूरी जानकारी तो नहीं है, पर वीडियो के कमेंट बॉक्स में कुछ लोगों का कहना है कि शख्स ने मास्क नहीं पहना हुआ था। जैसे ही दिल्ली सिविल डिफेंस के लोगों ने मास्क न पहनने पर सवाल उठाया तो वह उनके भिड़ गया। इसके बाद वह भड़क उठा और हाथापाई करने पर उतारू हो गया। इस वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना गया कि ‘तोड़कर रख दूंगा।’

वीडियो  वायरल होते ही उठे कई सवाल

वीडियो देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा किसी भी हालत में शख्स को हाथापाई नहीं करनी चाहिए थी। सौरभ पाल नाम के फेसबुक अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है और इसे करीब 6 लाख व्यूज मिले। साथ ही इस वीडियो को 17 हजार लाइक्स मिले हैं। बता दें कि एक यूजर ने लिखा, ‘ये पुलिस नहीं हैं, दिल्ली सिविल डिफेंस के लोग हैं, मास्क नहीं था इसलिए बोल रहे थे।’