विदेश

Published: Sep 27, 2020 09:38 AM IST

अमेरिका गोलीबारीआयोवा में मोटरसाइकिल क्लब की सभा में गोलीबारी में एक की मौत, सात घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाटरलू. अमेरिका के आयोवा (Iowa shooting) में मोटरसाइकिल क्लब (Motorcycle clubs) की एक सभा में गोलीबारी में एक की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रमुख जोएल फिट्जगेराल्ड (Joel Fitzgerald) ने पत्रकारों के बताया कि वाटरलू की एक इमारत में लगभग 100 लोग जमा थे। सुबह तीन बजे के बाद वहां किसी प्रकार की झड़प हो गई। वाटरलू पुलिस विभाग के कप्तान जोएल लेबोल्ड ने बताया कि जब गोलीबारी शुरु हुई तब अधिकारी घटनास्थल के पास ही थे, वे जब घटनास्थल पर पहुंचे तब वहां अफरा-तफरी मची हुई थी।

कुछ लोग घायल थे और बाकी लोग वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को काबू में किया और दमकलकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाया। फिट्जगेराल्ड ने कहा कि घटनास्थल के पास मौजूद पुलिस अधिकारी गोलीबारी की आवाज सुनकर तुरंत वहां पहुंचे। आठ लोगों को गोलियां लगी थीं जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई। अन्य चार लोग भागने के दौरान टूटे हुए कांच इत्यादि लगने से घायल हो गए। मर्सीवन वाटरलू मेडिकल सेंटर के बाहर पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।(एजेंसी)