विदेश

Published: Sep 30, 2020 11:33 AM IST

भूकम्पताइवान के पूर्वी तट पर 5.9 तीव्रता का भूकम्प

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ताइपे: ताइवान (Taiwan) के तट पर बुधवार को 5.9 तीव्रता का भूकम्प (Earthquake) आया जिससे राजधानी ताइपे (Taipei) की इमारतों में कंपन महसूस किया गया। ताइवान के केन्द्रीय मौसम ब्यूरो ने बताया कि 106 किलोमीटर की गहराई पर 5.9 की तीव्रता का भूकम्प आया।

तत्काल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ‘एपी’ के एक पत्रकार ने बताया कि ताइपे स्थित एपी ब्यूरो की इमारत में 10 से 15 सेकेंड तक झटका महसूस किया गया। (एजेंसी)