विदेश

Published: Oct 20, 2020 07:15 PM IST

भारत-UAEआव्रजन नियमों का पालन नहीं कर पाने वाले 66 भारतीय दुबई हवाई अड्डे पर फंसे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) सरकार के आव्रजन नियमों का पालन नहीं कर पाने वाले 66 भारतीय यात्री (Indian Passengers) दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Dubai International Airport) पर फंस गये हैं। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास में वाणिज्य दूत (प्रेस, सूचना और संस्कृति) नीरज अग्रवाल ने कहा कि फंसे हुए यात्रियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

अग्रवाल ने खलीज टाइम्स को बताया, ‘‘दिल्ली से गोएयर की एक उड़ान से पहुंचे करीब 59 यात्री 48 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं।” वाणिज्य दूत ने कहा कि यात्रियों को भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गयी है। इस बीच, एक खबर के अनुसार हवाई अड्डे पर आव्रजन नियमों का पालन नहीं करने वाले 1,200 से अधिक पाकिस्तानी यात्री भी फंसे हुए हैं।