विदेश

Published: Mar 26, 2021 02:08 PM IST

Saudi Arab Attackसऊदी अरब में यमन से लगी सीमा के पास तेल प्रतिष्ठान पर अटैक, ऑइल टैंक में लगी आग 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arab) में एक तेल प्रतिष्ठान (Oil Establishment) पर ‘प्रक्षेपास्त्र’ दागा गया, जिससे ईंधन के एक टैंक (Tank) में आग (Fire) लग गई। यमन (Yemen) से लगी सीमा (Border) के पास दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब के जीजान में हुए हमले की तत्काल किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने सऊदी के ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के हवाल से बताया कि हमला गुरुवार रात नौ बजे के बाद हुआ।

बयान में बिना विस्तृत जानकारी दिए हुए कहा गया, ‘‘ हमले से एक टैंक में आग लग गई। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।” यमन के हुती विद्रोहियों ने कई बार जीजान को निशाना बनाया है। हालांकि विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।