विदेश

Published: Sep 21, 2020 04:09 PM IST

अमेरिका चक्रवातटेक्सास और लुइसियाना की तरफ बढ़ रहा ‘बीटा' चक्रवात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

ह्यूस्टन: अमेरिका (America) में आया उष्णकटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclone) ‘बीटा’ रविवार को टेक्सास (Texas) और लुइसियाना (Louisiana) के तटों की ओर बढ़ा जिससे पहले ही तूफानों की मार झेल चुके देश के इस हिस्से में तेज हवा के साथ और ज्यादा बारिश और तबाही होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में टेक्सास और लुइसियाना के कुछ हिस्सों में बीटा के कारण 51 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि बीटा ने रविवार दोपहर को थोड़ी रफ्तार पकड़ी और वह सोमवार देर रात तक टेक्सास सेंट्रल या अपर गल्फ कोस्ट से टकराएगा। (एजेंसी)