विदेश

Published: Mar 17, 2021 09:33 AM IST

Biden, Cuomoयौन उत्पीड़न आरोपों की पुष्टि होती है, तो कुओमो को इस्तीफा देना चाहिए : बाइडन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

न्यूयॉर्क (अमेरिका). अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि अगर जांच में न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो (Andrew Cuomo) पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों (Sexual Harassment Claims) की पुष्टि होती है, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। बाइडन ने मंगलवार को ‘एबीसी न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में यह बयान दिया, जो बुधवार सुबह प्रसारित होगा।

प्रस्तोता जॉर्ज स्टेफानोपोलोस ने उनसे सवाल किया था कि अगर जांच में महिलाओं के दावों की पुष्टि हुई तो क्या कुओमो को इस्तीफा देना चाहिए? बाइडन ने इसके जवाब में कहा, ‘‘ जी हां।” उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अंतत: उन पर मुकदमा भी चलाया जाएगा।” राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि सामने आकर अपनी बात रखने के लिए हिम्मत चाहिए, इन दावों को गंभीरता से लेना चाहिए। इनकी जांच होनी चाहिए, जो कि अभी चल भी रही है।” कुओमो पर उनके स्टाफ की पूर्व कर्मियों सहित छह महिलाओं ने यौन उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए हैं। कुओमो सभी आरोपों को खारिज करते हुए इस्तीफा देने से इनकार कर चुके हैं। न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स मामले की जांच की अगुवाई कर रही है। (एजेंसी)