विदेश

Published: Mar 15, 2021 05:18 PM IST

AstraZeneca Vaccineवैक्सीनेशन के बाद खून के थक्के जमने पर आयरलैंड में लगी AstraZeneca वैक्सीन पर रोक 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

लंदन: नॉर्वे (Norway) में कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीका (Vaccine) एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) लगने के बाद खून के थक्के जमने के गंभीर मामले सामने आने के बाद आयरलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को इस टीके पर अस्थायी रोक लगा दी।

आयरलैंड (Ireland) के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोनन ग्लिन ने कहा कि नॉर्वे की मेडिसिन्स एजेंसी के मुताबिक एस्ट्राजेनेका टीका लगने के बाद वयस्कों में खून के थक्के जमने के चार मामले सामने आए, जिसके बाद इस पर रोक लगाने का कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि टीका और इन मामलों के बीच क्या संबंध हैं, लेकिन रोक एहतियात के तौर पर लगाई गई है। (एजेंसी)