विदेश

Published: Sep 15, 2020 04:41 PM IST

नौका पलटी लीबिया के पास नौका पलटी: संयुक्त राष्ट्र

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Picture

काहिरा: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की प्रवास एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि प्रवासियों को लेकर यूरोप (Europe) जा रही एक नौका लीबिया (Libya) के भूमध्य सागर तट पर पलट गई और इसमें सवार दो दर्जन लोग डूब गए या लापता हैं। एजेंसी ने इन सभी की मौत का अंदेशा जताया है।

उत्तरी अफ्रीकी देश से जुड़े जहाज या नौका संबंधी यह नवीनतम दुर्घटना है। इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन की प्रवक्ता सफा सेली ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लीबिया के तटरक्षक दल ने सोमवार को तीन नौकाओं को रोका और उनमें से एक नौका पलट गई।

उन्होंने कहा कि तटरक्षकों ने दो शव बरामद किए हैं, और अन्य 24 लोग लापता हैं जिन्हें मृत मान लिया गया है। उन्होंने कहा कि तीनों नौकाओं पर जीवित बचे कम से कम 45 लोगों को तट पर भेज दिया गया है। सभी प्रवासी पुरुष हैं और उनमें से अधिकांश मिस्र और मोरक्को के निवासी थे।