विदेश

Published: Jun 03, 2021 11:24 AM IST

China Corona Updates चीन में फिर पैर पसार ने लगा है कोरोना, 15 और नए मामले आए सामने, ग्वांगझोउ की सीमाएं बंद की गई 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

बीजिंग: चीन (China) के दक्षिणी प्रांत ग्वांगझोउ (Guangzhou) में कोविड-19 (Covid-19) के 15 और नए मामले सामने आए हैं। खबरों के अनुसार, यहां फैलने वाला कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया स्वरूप पहले से कहीं अधिक तेजी से फैलता है। ग्वांगझोउ की सीमाएं बंद कर दी गई हैं और प्रांत से बाहर जाने के लिए किसी भी व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी, जो 72 घंटे के अंदर की हो।

व्यापार पत्रिका ‘कैसिइन’ ने ग्वांगझोउ के एक अस्पताल के मुख्य संक्रामक रोग विशेषज्ञ के हवाले से कहा कि मरीजों में संक्रमण की दर पहले से अधिक है, जिससे यह आसानी से, तेजी से फैल रहा है।

इस अस्पताल में ही हाल में संक्रमित हुए लोगों का इलाज चल रहा है। हांगकांग की सीमा से लगे ग्वांगझोउ में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के करीब 50 मामले सामने आ चुके थे।