विदेश

Published: Dec 08, 2020 07:47 PM IST

माउंट एवरेस्टचीन-नेपाल ने किया विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी मापने का दावा, जानिए क्या है माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

काठमांडू: नेपाल (Nepal) और चीन (China) ने विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी (World Highest Mountain Peak) माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) की संशोधित ऊंचाई मंगलवार को संयुक्त रूप से जारी की जो 8848.86 मीटर बताई गई है।

नेपाल सरकार ने एवरेस्ट की सटीक ऊंचाई मापने का निर्णय किया था। एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर पिछले कुछ सालों से बहस हो रही थी और ऐसा माना जा रहा था कि वर्ष 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के साथ ही कई अन्य कारणों से संभवत: चोटी की ऊंचाई में बदलाव आया है।

विदेश मंत्री (Foreign Minister) प्रदीप ग्यावली (Pradeep Gyawali) ने कहा कि नेपाल ने एवरेस्ट की ऊंचाई 8848. 86 मीटर मापी है। नई ऊंचाई, पिछली बार मापी गई ऊंचाई से 86 सेंटीमीटर अधिक है। भारत (India) सर्वेक्षण द्वारा 1954 में किए गए मापन के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर है।