विदेश

Published: Jul 23, 2021 12:38 PM IST

Corona Updates पाकिस्तान में कोरोना का कहर, संक्रमण के मामले 10 लाख के पार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 1,425 नए मामले सामने आने के देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार चली गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय (National Health Services Ministry) ने बताया कि, देश में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 10,00,034 हो गए हैं। वहीं, एक दिन में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,939 हो गई।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ पाकिस्तान में संक्रमण के कुल मामले अब 10,00,034 और मृतक संख्या 22,939 है।” अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 25,215 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की और नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.56 प्रतिशत है।

एक दिन पहले नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.31 प्रतिशत थी। पाकिस्तान इस समय वैश्विक महामारी की चौथी लहर का सामना कर रहा है, जिसका कहर इस माह की शुरुआत में शुरू हुआ था।