विदेश

Published: Jun 23, 2021 08:49 AM IST

Earthquake in Pakistan4.5 तीव्रता के भूकंप से हिला पाकिस्तान, इस्लामाबाद में तेज़ झटके

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में बुधवार सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज़ झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) सुबह करीब 6.39 बजे भूकंप के झटकों से कांप उठा। बताया जा रहा है कि, इस भूकंप के झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मांपी गई है।  

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र  इस्लामाबाद से 146 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में रहा। भूकंप के झटके इतने तेज़ थे कि पाकिस्तान की राजधानी के अलावा इसके कई आस-पास के इलाकों में ज़ामिन हिलती महसूस की गई। 

बता दें कि, इससे पहले पिछले सप्ताह भी इस्लामाबाद में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस्लामाबाद में राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, उस दिन करीब शाम 7:19 बजे मंगोरा के दक्षिण पूर्व में 25 किमी की दूरी पर भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी। उस दौरान भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए।  वैसे तब भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।