विदेश

Published: Oct 25, 2021 12:01 PM IST

Explosion in Chinese Labचीनी विश्वविद्यालय की लैब में विस्फोट, दो लोगों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

बीजिंग: पूर्वी चीन (China) के एक विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला (University Laboratory) में विस्फोट (Explosion) के कारण दो लोगों की मौत (Death) हो गई और कम से कम नौ अन्य घायल (Injured) हो गए। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह खबर दी। विस्फोट रविवार दोपहर ‘नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स’ में हुआ।

नानजिंग उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है जहां बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ते हैं। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि अधिकारी विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ मैटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ में विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की गई है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार इस स्कूल में 1,000 से अधिक विदेशी छात्र इंजीनियरिंग, व्यवसाय और चीनी भाषा के पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करते हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर चीन के यात्रा प्रतिबंध लगाने के बाद अभी कितने विदेशी छात्र विश्वविद्यालय आ रहे हैं।