विदेश

Published: Aug 14, 2020 10:59 AM IST

बेरूत एफबीआई बेरूत धमाके की जांच में मदद करेगी: डेविड हेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

बेरूत: अमेरिका (America) के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री डेविड हेल (David Hale) ने कहा कि बेरूत बंदरगाह धमाके की जांच कर रहे लेबनान और अन्य अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं का संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) (FBI) भी सहयोग करेगा। इस धमाके में कई लोग मारे गये थे और घायल हुए थे।

हेल ने बेरूत के निकट एक प्रभावित क्षेत्र की यात्रा के दौरान कहा कि एफबीआई लेबनान (Lebanon) अधिकारियों के बुलाने पर जांच में भाग लेगा। उन्होंने कहा कि इस धमाके के बाद लेबनान की मदद के लिए अमेरिका के पास जांच में शामिल होने का ही रास्ता है। हेल बृहस्पतिवार को लेबनान पहुंचे और वह अगले दो दिन में लेबनान के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।