विदेश

Published: Oct 14, 2020 11:29 AM IST

अफ्रीका किलिमंजारो आगअफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत पर लगी आग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नैरोबी (केन्या): अफ्रीका (Africa) के सबसे ऊंचे पर्वत (Mountain) तंजानिया (Tanzania) के किलिमंजारो (Kilimanjaro) पर लगी आग (Fire) को बुझाने के काम में 500 स्वयंसेवक लगे हैं। मीलों दूर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा सकती हैं।

तंजानिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तंजानिया नेशनल पार्क्स के प्रवक्ता पास्कल शेल्यूटेटे ने मंगलवार को बताया कि आग बुझाने के काम में जुटे लोग इसे और फैलने से रोकने में सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि किफुनिका पहाड़ी अब भी आग की लपटों से घिरा हुआ है । उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।

तंजानिया नेशनल पार्क्स के प्रमुख एलन किजाजी ने कहा कि आग के कारण 28 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लगी वनस्पतियां जल गईं। किलिमंजारो पर्वतारोहियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसकी ऊंचाई 5,926 मीटर है।