विदेश

Published: Dec 01, 2021 03:37 PM IST

First Omicron Case In Saudi Arabसऊदी अरब में भी ओमीक्रोन की दस्तक, देश में सामने आया का पहला मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

दुबई: सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नये स्वरूप ओमीक्रोन (Omicron) का पहला मामला सामने आया है। सऊदी अरब की सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि एक नागरिक संक्रमित मिला है जो एक ‘‘उत्तरी अफ्रीकी देश” से आया था।

खबर में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति और उसके करीबी लोगों को पृथक कर दिया गया है। ओमीक्रोन का यह मामला इस नये स्वरूप का खाड़ी अरब देशों में सामने आया पहला ज्ञात मामला प्रतीत हो रहा है।

कोरोना वायरस के नये स्वरूप के बारे में बहुत कुछ अज्ञात है। अभी तक 20 से अधिक देशों में इसके मामले सामने आये हैं। गौरतलब हो कि कोविड-19 वायरस के बी.1.1.529 स्वरूप की पहचान इस हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में की गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को इस स्वरूप को ‘चिंता उत्पन्न करने वाले स्वरूप’ की श्रेणी में डाला। विश्व निकाय ने वायरस के इस स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है। इस वायरस की सबसे पहले जानकारी 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में मिली थी।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)