विदेश

Published: Jun 03, 2021 03:35 PM IST

Donald Trump Social Mediaअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ब्लॉग स्थायी रूप से किया बंद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपना ब्लॉग स्थायी रूप से बंद कर दिया है। फेसबुक और ट्विटर सहित विभिन्न सोशल मीडिया (Social Media) कंपनियों द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद ट्रंप इसी वेबपेज के जरिए अपने तीखे भाषणों और बयानों को साझा करते थे। उनके प्रवक्ता जेसन मिलर ने बुधवार को सीएनबीसी न्यूज से कहा कि ट्रम्प की वेबसाइट से “फ्रॉम दि डेस्क ऑफ डोनाल्ड जे ट्रंप” (From the Desk of Donald J. Trump) नामक पेज को हटा दिया गया है।

इस पेज को एक महीने से भी कम समय पहले शुरू किया गया था। मिलर ने कहा, “यह हमारे व्यापक प्रयासों के लिए सिर्फ सहायक था और हम काम कर रहे हैं… वेबपेज वापस नहीं आएगा।” उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यापक प्रयासों के बारे में अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है, लेकिन उन्हें समय के बारे में सटीक जानकारी नहीं है। यह पूछे जाने पर कि, क्या यह कदम 74 वर्षीय ट्रंप द्वारा किसी अन्य सोशल मीडिया मंच से जुड़ने के लिए पहला कदम है, मिलर ने कहा: “हाँ, वास्तव में, ऐसा ही है। ” उन्होंने लोगों से प्रतीक्षा करने को कहा।(एजेंसी)