विदेश

Published: Sep 29, 2021 09:00 AM IST

Ecuadorइक्वाडोर: जेल में कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प, 24 की मौत, 48 घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

क्वीटो (इक्वाडोर). इक्वाडोर (Ecuador) के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में एक जेल (Ecuador Prison) में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में 24 कैदियों (Prisoners Gang Clash) की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। इक्वाडोर की जेल सेवाओं ने एक बयान में बताया कि पुलिस और सेना करीब पांच घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल पर स्थिति को नियंत्रित कर पाई। गुआस के गवर्नर पाबलो अरोसेमेना (Pablo Arosemena) ने जेल के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

अधिकारियों ने बताया कि हिंसक झड़प में गोलियां भी चलीं, चाकू भी चलाए गए और विस्फोट भी हुए। जेल में ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच यह हिंसक झड़प हुई। टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों में कैदियों को जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते देखा जा सकता है। गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है। इससे पहले, देश की एक जेल में जुलाई में हुई हिंसक झड़प में 100 से अधिक कैदी मारे गए थे।(एजेंसी)