विदेश

Published: Mar 16, 2021 01:12 PM IST

Brazil Corona Virusब्राजील में फिर से बदले गए स्वास्थ्य मंत्री, कोरोना महामारी के दौरान चौथी बार हुआ फेरबदल 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

साओ पाउलो: ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो (President Jair Bolsonaro) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी फैलने के बाद से चौथी बार अपने स्वास्थ्य मंत्री को बदलते हुए मार्सेलो क्वेरोगा को इस पद पर नियुक्त किया है। क्वेरोगा एडवर्डो पैजुएलो की जगह लेंगे। सैन्य जनरल पैजुएलो को स्वास्थ्य के क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद पिछले साल मई में स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया था।

इससे पहले पैजुएलो ने सोमवार के संवाददाता सम्मेलन में इस बात के संकेत दिये थे कि बोल्सोनारो उनकी जगह किसी और को स्वास्थ्य मंत्री बना सकते हैं।

पैजुएलो के पूर्ववर्ती दो स्वास्थ्य मंत्रियों ने बोल्सोनारो से मतभेदों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। क्वेरोगा फिलहाल देश की कार्डियोलॉजी सोसाइटी के प्रमुख हैं।