विदेश

Published: Oct 19, 2021 02:11 PM IST

Hot Air Balloon Accident इजराइल में हॉट एयर बलून हादसा, ऊंचाई से गिरने से एक व्यक्ति की मौत 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo: Twitter

तेल अवीव: इजराइल (Israel) में मंगलवार को एक व्यक्ति ‘हॉट एयर बलून’ (Hot Air Balloon) से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। इजराइल पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी। ‘हॉट एयर बलून’ एक बड़ा गुब्बारा होता है, जिसमें टोकरी जुड़ी होती है, जिस पर बैठ लोग उड़ान का आनंद लेते हैं।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति गु्ब्बारे के चालक दल का सदस्य था और गुब्बारे की टोकरी से लटक रहा था। ऊंचाई से गिरने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी स्लावा बोनचुक ने इजराइली सेना रेडियो को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि हॉट एयर बलून टोकरी से लटकते व्यक्ति के साथ ही उड़ गया था। राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसने पायलट को इसके बारे में बताया।

पायलट गुब्बारे को नीचे ला पाता, इससे पहले ही व्यक्ति जमीन पर गिर गया। इजराइल के मीडिया में आई खबरों में बताया गया कि व्यक्ति उत्तरी इजराइल के ग्रामीण इलाके में राजमार्ग पर एक कार पर गिरा। खबरों के मुताबिक दुर्घटना के बाद गुब्बारा और इसमें सवार 14 यात्री सुरक्षित जमीन पर उतरने में कामयाब रहे।